फोन की लत कैसे छोड़ें (how to leave phone addiction) :-
phone को उपयोग में सिर्फ जरूरी काम के लिये लाया जाये। तो कोई प्रॉब्लम नहीं है।
- लेकिन आज के समय में फ़ोन हमारी जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन चूका है की , हम किसी भी हालत में उसे छोड़ ही नहीं पा रहे है। अगर एक बार हम मन बना भी ले , तो कुछ समय बाद ही हमारे मन में बेचैनी होने लगेगी।
कुछ लोगो को तो इस phone की इतनी बुरी addiction लग चुकी है। की उन्हें हर टाइम फ़ोन चाहिए ही होता है। तो में आपको एक उदाहरण से समझाने की कोशिश करता हूँ की phone ki aadat kaise chode .
- इस से हमे जो सिख ने को मिलता है , वो यह है की , अगर इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है। अगर वो लड़की अपने phone addiction इतना ज्यादा काबू पा सकती है। तो बेसख आप जिनको , उस जैसी लत सायद नहीं है , या है भी तो आप इस लत को छोड़ सकते है।
- तो अब में आपको कुछ पॉइंट्स में समझाने की कोशिश करूंगा की आप फोन की लत कैसे छोड़ सकते है या how to leave phone addiction .
- Bore hone par kya kare (what to do when bored)
- फ़ोन में किन - किन एप्स को रखे ? (Which apps to keep in the phone) या जब मैं , अपने फोन का उपयोग नहीं कर रहा हूं तब क्या करू ? ( what to do when i am not using my phone.)
- conclusion (निष्कर्ष)
1. Bore hone par kya kare (what to do when bored) :-
जब भी आप बोर (bore) हो रहे हो , तो आप अपने फ़ोन को चलाने के बजाए , यह कोशिश करे आपका ध्यान दूसरी चीजों की तरफ लगे। जैसे की में आपको सबसे अच्छा तरीका बताता हूँ। जब भी आप बोर (bore) हो रहे हो तो आप अपने पेरेंट्स यानि की मम्मी पापा या स्पेशली अपनी मम्मी के पास बैठे। क्युकी वह रोज आपको देखती है फ़ोन चलाते हुये। वो रोज मना करती है , लेकिन आप सुनते नहीं हो।
- तो आप मम्मी के पास बैठे और उनसे बात करे। बात चाहे कुछ भी करे , लेकिन करे। इससे सबसे पहली बात यह की आप phone को थोड़े समय के लिये ही सही पर ,छोड़ देंगे ! और दूसरा सबसे जरूरी चीज यह की , आप अपने घरवालों को टाइम दे पाएंगे। खास तोर पर अपनी माँ जो रोज आपसे बात करना चाहती है , लेकिन आप उनसे बात नहीं करते उस phone के चक्कर में। तो इस फ़ोन को छोड़कर आप उन्हें बेहतर टाइम दे पायंगे। जिस से उनका दिल तो खुश होगा ही साथ में आपके दिल को भी शांति मिलेगी।
- इसके अलावा , आप जब बोर (bore) हो रहे हो तो आप , ज्यादा से ज्यादा समय या तो newspaper पढ़े या कोई थ्रिलर suspense वाली book पढ़े। ये सुरु में आपको boring लग सकती है। लेकिन जब आप इन्हे पढ़ना सुरू करेंगे। तो में आपको विश्वास दिलाता हूँ , वो आपको बहुत ज्यादा प्रभावित करेंगी और आपके मन को ख़ुशी मिलेगी।
- तीसरे तरिके में आप , अपने भाई या बहनो के साथ कोई on - field games खेल सकते है। जो की आप जानते ही होंगे। वो वैसे तो नार्मल होते है लेकिन जब आप उन बचपन वाले गेम्स को खेलेंगे ,तब आपको मन से महसूस होगा की आप जिंदगी के खुशनुमा पलो को ignore कर रहे थे।
2. फ़ोन में किन - किन एप्स को रखे ? (Which apps to keep in the phone)
Buy this book here :- The intelligent investor
- तो इसलिए हर महीने फ़ोन रिचार्ज में पैसे वेस्ट करने की जगह इन किताबो में अपने दिमाक को इन्वेस्ट करो , प्रॉफिट जरूर होगा।
You have such a great things 💖.
जवाब देंहटाएं